Home > Politics > दल बदल मामले में लोबिन हेंब्रम व जेपी पटेल की खत्म कर दी गई विधायकी, जाने क्यों जल्दी हुआ फैसला

दल बदल मामले में लोबिन हेंब्रम व जेपी पटेल की खत्म कर दी गई विधायकी, जाने क्यों जल्दी हुआ फैसला

रांची : मांडू के विधायक जेपी पटेल और बोरियो के विधायक लोबिन हेंब्रम की विधायकी खत्म कर दी गई है। झारखंड के विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुवार को दोनों विधायकों की विधानसभा की सदस्यता रद्द करने का फैसला सुनाया। इसके बाद अब यह दोनों विधायक नहीं रह गए हैं। इन दोनों के मामले में बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ने दल बदल मामले को लेकर सुनवाई की थी और फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। दोनों विधायकों से जवाब भी मांगा गया था। गुरुवार को दोनों विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को जवाब दिया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत दल बदल करने के आरोप में दोनों विधायकों की विधायकी समाप्त कर दी। इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष न 2 दिन में फैसला सुना दिया। माना जा रहा है कि झामुमो लोबिन को मिसाल बनाना चाहती है कि जो भी ऐसा करेगा उसका यही हश्र होगा।

कांग्रेस के टिकट पर जेपी पटेल ने लड़ा था लोकसभा चुनाव
मांडू के विधायक जेपी पटेल भाजपा के टिकट से मांडू विधानसभा क्षेत्र से साल 2019 में जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। बाद में इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान जेपी पटेल ने पाला बदल लिया था। वह कांग्रेस में पहुंच गए थे। कांग्रेस के टिकट पर उन्होंने हजारीबाग से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा। लेकिन, विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया था। विधानसभा में भाजपा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो से शिकायत की थी। इसी के बाद उन पर यह कार्रवाई की गई।
पार्टी के आदेश के विरुद्ध राजमहल से चुनाव लड़ गए थे लोबिन
लोबिन हेंब्रम बोरियो विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे थे। वह राजमहल लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन, पार्टी ने मना कर दिया था। पार्टी का आदेश उन्होंने नहीं माना और झामुमो का आरोप है कि विपक्षी पार्टी के कहने पर उन्होंने राजमहल लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ा। हालांकि वह झामुमो उम्मीदवार का कुछ नहीं बिगाड़ पाए और झामुमो के उम्मीदवार ने यहां से लोकसभा चुनाव जीता था। इसके बाद झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने मामले में विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की थी। विधानसभा अध्यक्ष ने इसी शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। सुनवाई हुई और दो दिन के अंदर फैसला सुना दिया गया।
भाजपा का दामन थाम सकते हैं लोबिन हेंब्रम
जेपी पटेल पहले ही कांग्रेस ज्वाइन कर चुके हैं। जबकि लोबिन हेंब्रम ने अभी खुल्लम-खुल्ला किसी पार्टी को ज्वाइन नहीं किया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अब लोबिन हेंब्रम के लिए कोई दूसरी पार्टी ज्वाइन करने के दरवाजे खुल गए हैं। माना जा रहा है कि लोबिन भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

You may also like
86 Basti : झारखंड में 86 बस्तियों का मालिकाना हक: राजनीति या समाधान? : कुलविंदर
JMM : 1 अप्रैल को गठित हो जाएगी झारखंड झामुमो की जिला समितियां, प्रखंड व नगर समिति हुई गठित
Congress : झारखंड के प्रदेश प्रभारी बने के राजू, नेल्लौर सीट से लोकसभा चुनाव में मिली थी करारी शिकस्त
भुइयांडीह मामले में पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने सीएच एरिया स्थित सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक सरयू राय पर साधा निशाना

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!