न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र में टीबी अस्पताल के पास शनिवार की रात एक डीएसपी की तेज रफ्तार बेकाबू कार ने दो ठेले वालों और एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोग जख्मी हुए हैं। जो लोग जख्मी हुए हैं। उनमें ठेला चलाने वाला विजय यादव और गोविंद यादव शामिल हैं। एक बाइक सवार को भी मामूली चोट आई है। घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक कार लेकर भागने के चक्कर में था। लेकिन स्थानीय लोगों ने घेर कर उसे पकड़ लिया। चालक शराब पिए हुए था। उसने खुद को एक डीएसपी का चालक बताया। इधर, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि कार जिले की एक डीएसपी की बेटी के नाम पर है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एमजीएम अस्पताल की तरफ से साकची गोल चक्कर की तरफ काफी तेज रफ्तार से जा रही थी। तभी बस स्टैंड से कटहल लादकर सब्जी मंडी की ओर जा रहे दो ठेला चालकों को कार ने टक्कर मार दी। गौरतलब है कि जमशेदपुर में इन दिनों सड़क हादसे काफी बढ़ गए हैं। अधिकतर चालक शाम को दारु के नशे में कार चलाते हैं। कार की स्पीड सौ के आसपास होती है। इससे, हादसे बढ़ रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस हादसों पर लगाम नहीं लगा पा रही है।