Home > Jamshedpur > दुर्गा पूजा पर प्रशासन के निशाने पर रहेगा बाइकर्स गैंग, सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर

दुर्गा पूजा पर प्रशासन के निशाने पर रहेगा बाइकर्स गैंग, सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर

डीसी विजया जाधव की अध्यक्षता में डीसी ऑफिस में बैठक कर दुर्गा पूजा की प्रशासनिक तैयारी का लिया गया जायजा
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर :
जिला प्रशासन दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर जोर शोर से जुटा हुआ है। डीसी विजया जाधव ने बुधवार को डीसी ऑफिस में अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रशासनिक तैयारी का जायजा लिया। बैठक में दुर्गा पूजा के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन किया गया। डीसी ने कहा है कि शहर में घूम रहे बाइकर्स गैंग पर विशेष नजर रखी जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि बाइकर्स गैंग पर कड़ी कार्रवाई का खाका तैयार किया गया है। पुलिस अधिकारी बाइकर्स गैंग की टोह में लगे हुए हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर ऊल जुलूल मैसेज करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिजली के पोल के बेहद करीब स्थित पूजा पंडालों की खास निगरानी रखी जाए। यहां ज्वलनशील पदार्थ ना हों। जब हवन हो तो विशेष ध्यान रहे। पंडाल में अगर बिजली के उपकरण लगाए जा रहे हैं तो बिजली विभाग से इसकी मंजूरी ली जाए।
विसर्जन घाटों पर लाइव जैकेट के साथ रहेंगे गोताखोर
बैठक में तय किया गया है कि दुर्गा पूजा के सभी विसर्जन घाटों पर गोताखोर तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा, लाइफ जैकेट और रस्सी का भी इंतजाम रखा जाएगा। ताकि, किसी भी तरह की अनहोनी होने पर लोगों की जान बचाई जा सके।
आपत्तिजनक संगीत बजाने पर होगी कार्रवाई
पूजा पंडालों में ध्वनि प्रदूषण ना हो पूजा समिति इस बात का ख्याल रखें। नियमानुसार लाउडस्पीकर और डीजे का इस्तेमाल करें। आपत्तिजनक संगीत ना बजाएं जिससे माहौल बिगड़े।
संवेदनशील पंडालों पर सुरक्षा का इंतजाम
संवेदनशील पंडालों पर सुरक्षा का खास इंतजाम किया जाएगा। साथ ही शहर में बिजली, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, हाई मास्ट लाइट आदि दुरुस्त करने का भी अभियान शुरू कर दिया गया है। मूर्ति विसर्जन समय से हो, इस बात का ख्याल रखा जाएगा। विसर्जन जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरे से भी इसकी निगरानी होगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!