Home > Jamshedpur > जमशेदपुर : मुख्यमंत्री दल भाट योजना में चना, सोयाबीन व चावल खरीदने को प्रशासन ने निकाला टेंडर

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री दल भाट योजना में चना, सोयाबीन व चावल खरीदने को प्रशासन ने निकाला टेंडर

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मुख्यमंत्री दाल-भात योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला के मुख्यमंत्री दाल-भात केन्द्रों पर चावल, चना एवं सोयाबीन की आपूर्ति के लिए टेंडर आमंत्रित किया गया है। प्रत्येक केन्द्र के लिए प्रतिदिन चावल तथा सप्ताह में चार दिन चना एवं तीन दिन सोयाबीन उपलब्ध कराना है। इसके लिए, कुल 4400 व्यक्तियों के लिए दाल-भात योजना में अनुभाजन क्षेत्र के अधीन पड़ने वाले 6 केन्द्रों को प्रति केन्द्र प्रतिदिन 80 किलोग्राम चावल, 5 किलोग्राम चना व सोयाबीन तथा ग्रामीण क्षेत्र के 10 प्रखण्ड केन्द्रों को प्रति केन्द्र प्रतिदिन 40 किलोग्राम चावल, 25 किलोग्राम चना व सोयाबीन की आपूर्ति करने के लिए इच्छुक व्यक्ति टेंडर की तकनीकी शर्तों की अहर्त्ता रखने वाले विक्रेता से एक अगस्त को 01:00 बजे अपराहन तक इच्छुक एवं अहर्ता प्राप्त व्यक्ति भाग ले सकते हैं।
—–
निविदा की आवश्यक शर्तें एवं विस्तृत विवरणी www.jamshedpur.nic.in एवं जिला आपूर्ति कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम के सूचनापट्ट पर देखा जा सकता है।
तकनीकी बिड के लिए अहर्ताएं
निविदा के माध्यम से चयनित आपूर्तिकर्ता के द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिला अन्तर्गत अनुभाजन क्षेत्र में 6 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 10 केन्द्र संचालकों को सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। पणन सचिव, कृषि उत्पादन बाजार समिति के अनुसार चावल का वर्तमान बाजार दर 26.00 रूपये प्रति किलोग्राम चना का वर्तमान बाजार दर-65.00 रूपये प्रति किलोग्राम तथा सोयाबीन बडी का वर्तमान बाजार दर 95.00 (GST सहित) रूपये प्रति किलोग्राम है। आपूर्ति की जानेवाली सामग्रियों का दर बाजार समिति के बाजार दर से अधिक नहीं होना चाहिए। निविदादाता का आवासीय प्रमाण-पत्र अनुमण्डल स्तर का बना हुआ होना चाहिए। निविदादाता का जिला स्तर से निर्गत अद्यतन चरित्र प्रमाण-पत्र होना आवश्यक है। निविदादाता को जी०एस०टी० निबंधन प्रमाण-पत्र / अद्यतन जी०एस०टी० रिर्टन / पैन कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना होगा।
निविदादाता को इस आशय का शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा :
(क) कि उन्हें किसी सरकारी विभाग या प्रतिष्ठान द्वारा काली सूची में नाम दर्ज नहीं किया गया है तथा उन्हें किसी न्यायालय के द्वारा किसी आपराधिक मामले में दोषी करार नहीं दिया गया है। (ख) कि जिला के सभी संचालित 16 केन्द्रों तक प्रत्येक माह के लिए माह प्रारम्भ होने के दो दिन पूर्व निर्धारित मात्रा में चावल, चना एवं सोयाबीन बड़ी पहुंचाया जायेगा।
चावल, चना एवं सोयाबीन बड़ी की आपूर्ति पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी 16 दाल-भात केन्द्रों तक परिवहन-सह-हथालन सहित करना अनिवार्य होगा। सामग्री पहुंचाने हेतु अलग से परिवहन व्यय देय नहीं होगा। निविदादाता का किसी भी सरकारी उपक्रम या निजी उपक्रम में खाद्यान्न आपूर्ति का अनुभव प्रमाण-पत्र यदि हो तो संलग्न कर सकते हैं।
चावल, चना एवं सोयाबीन बड़ी अच्छी गुणवत्ता की होनी चाहिए। गुणवत्ता के संबंध में निविदा समिति का निर्णय अंतिम होगा। चावल, चना एवं सोयाबीन बड़ी का 50ग्राम नमूना तकनीकी बिड के साथ बड़ा थैला में देंगे, जिस पर निविदादाता का नाम एवं पता चिपका हुआ होना चाहिए। निविदा समिति द्वारा चयनित सर्वोत्तम गुणवत्ता के नमूना को सीलबंद कर वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक सुरक्षित रखा जाएगा। के सर्वोत्तम गुणवत्ता के न्यूनतम दर वाले निविदादाता एवं अनुभव प्राप्त निविदादाता को प्राथमिकता दी
निविदादाता जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के पदनाम से 50,000/- (पचास हजार ) रूपये का बैंक ड्राफ्ट जमा करेंगे जो पूर्वी सिंहभूम जिला के किसी भी शाखा से निर्गत एवं पूर्वी सिंहभूम में भुगतेय होगा। निविदा में सफल व्यक्ति का बैंक ड्राफ्ट जमानत के रूप में कार्य अवधि तक रखा जायेगा। सामग्री की आपूर्ति प्रारम्भ होने से कार्य अवधि तक किसी प्रकार की अनियमितता का दोषी पाये जाने पर इसे जब्त कर लिया जायेगा। सफल निविदादाता को छोड़कर सभी का बैंक ड्राफ्ट वापस कर दिया
. स्वीकृत निविदादाता को जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ एकरारनामा करना होगा जो 31 मार्च, 2023 तक वैध होगा।
• स्वीकृत निविदादाता सामग्रियों की आपूर्ति करने का कार्य किसी अन्य को हस्तान्तरित नहीं कर सकते हैं। अधोहस्ताक्षरी को निविदा को स्वीकृत या अस्वीकृत करने का अधिकार सुरक्षित रहेगा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!