न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टेल्को थाना पुलिस ने टेल्को से फर्जी सर्टिफिकेट का काम करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ साल 2016 में केस दर्ज हुआ था। पुलिस तब से इनकी तलाश कर रही थी। बुधवार को पुलिस को खबर मिली कि दोनों आरोपी अपने घरों पर मौजूद है। छापामारी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया।