जमशेदपुर : (Telco Hanging) जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र स्थित प्रेम नगर में रविवार सुबह एक हृदयविदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। 28 वर्षीय पूनम देवी ने अपने ही घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूनम दो मासूम बच्चों की मां थी, जिनके सिर से अब मां का साया उठ गया। (Telco Hanging)
Telco Hanging : ड्यूटी पर था पति
घटना के समय पूनम का पति राहुल कुमार अपनी ड्यूटी पर था। वह पीएम मॉल में एक सुरक्षा गार्ड के तौर पर कार्यरत है और शनिवार की रात ड्यूटी पर गया था। रविवार सुबह जब वह घर लौटा, तो उसने पूनम को बाथरूम में फंदे से लटका पाया। यह दृश्य देख वह सन्न रह गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Bar Building : लायंस क्लब ने बार भवन में प्रदान किया वाटर कूलर, अधिवक्ताओं में उल्लास
मायके वालों के आने के बाद होगा पीएम
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम (पीएम) के लिए भेज दिया। हालांकि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया फिलहाल रोकी गई है, क्योंकि पूनम के मायके वाले अभी नहीं पहुंचे हैं। उनका मायका बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में है। उनके आने के बाद ही अंतिम कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है। परिवार में कोई आपसी तनाव था या कोई अन्य वजह—इस पर अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। पूनम की अचानक मौत ने न सिर्फ उसके परिवार को, बल्कि पूरे मोहल्ले को सदमे में डाल दिया है।