मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर स्थित केरला पब्लिक स्कूल में एक छात्र की कई छात्रों ने मिलकर की पिटाई, एक टीचर पर आरोप
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 17 स्थित केरला पब्लिक स्कूल में शनिवार को दाईगुट्टू के रहने वाले छात्र हिमांशु कुमार की कुछ छात्रों ने जमकर पिटाई कर दी। आरोपी छात्रों ने हिमांशु कुमार पर डंडा, बेल्ट और झाड़ू से हमला किया। शोरगुल सुनकर कई टीचर मौके पर पहुंचे और किसी तरह हमलावर छात्रों के चंगुल से हिमांशु कुमार को बचाया। इसके बाद पीड़ित छात्र ने घटना की जानकारी अपने पिता आनंद मोहन को दी। इसके बाद पिता घटनास्थल पर पहुंचे और घायल छात्र को ले जाकर साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। घायल छात्र का इलाज अस्पताल में चल रहा है। आनंद कुमार का कहना है कि मामले की शिकायत पुलिस और प्रबंधन से की जाएगी। हिमांशु कुमार ने बताया कि क्लास में वह अपना मैथ का होमवर्क कर रहा था। तभी किसी छात्र ने एक छात्रा पर कमेंट किया। एक टीचर किरण ने इसे सुन लिया। इस पर किरण ने हिमांशु से कहा कि वह उस छात्र को थप्पड़ मारे। हिमांशु ने जब छात्र को थप्पड़ मारने से मना किया तो किरण ने डांटते हुए धमकी दी कि अगर तुम उस छात्र को नहीं मारोगे तो वह हिमांशु को पीटेगी। इस पर छात्र हिमांशु डर गया और उसने कमेंट करने वाले छात्र को एक थप्पड़ जड़ दिया। हिमांशु ने बताया कि छात्र को मारते ही उसके साथी छात्र हिमांशु पर टूट पड़े और डंडे व बेल्ट से उसकी पिटाई कर दी। हमलावर छात्रों में रशद, साहिल, रेहान आदि थे।