Home > Jamshedpur > टाटा संस के चेयरमैन एंड चंद्रशेखरन ने कदमा सोनारी वाकर एवेन्यू का किया उद्घाटन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रहे मौजूद

टाटा संस के चेयरमैन एंड चंद्रशेखरन ने कदमा सोनारी वाकर एवेन्यू का किया उद्घाटन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रहे मौजूद


न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बुधवार को कदमा सोनारी वाकर एवेन्यू का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद रहे। उद्घाटन के मौके पर टाटा स्टील के अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी भारत की यह पहली सड़क है। इसमें चलने के साथ ही दौड़ने, वाकिंग, जोगिंग करने और साइकिलिंग करने की सुविधा है। इसमें ओपन जिम भी बनाया गया है। लोगों को कसरत करने की भी सुविधा दी गई है। कदमा सोनारी लिंक रोड की दीवारों की कलाकृतियां भी खूबसूरत बनाई गई हैं। इनमें पेंटिंग कराई गई है। जमशेदपुर के अच्छे कलाकारों ने पेंटिंग की है। पहले यह सड़क 2 किलोमीटर चौड़ी थी। बाद में इसे साडे 5 मीटर चौड़ा किया गया है। साइकिलिंग के लिए यहां साइकिल की भी व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उद्घाटन के बाद बताया कि उनकी टाटा स्टील के अधिकारियों से जमशेदपुर पश्चिम इलाके में लोगों की सेहत का ध्यान रखने को लेकर बात हुई थी। इसी को लेकर कदमा सोनारी लिंक रोड में यह सारी सुविधाएं दी गई हैं। उन्होंने कहा कि मानगो के डिवाइडर में भी ओपन जिम और टहलने के लिए ट्रैक बनाया जा रहा है। जल्दी ही अन्य जगहों पर भी इस तरह के ट्रैक बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन दिनों युवा नशे की तरफ बढ़ रहे हैं। इसे रोकने के लिए टाटा स्टील के साथ मिलकर जमशेदपुर पश्चिम इलाके के मैदानों को सजाया जाएगा और वहां खेल की सामग्रियां रखी जाएंगी। ताकि युवाओं को खेल से जोड़ा जा सके।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!