न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन से एक जुलाई से टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन दोबारा शुरू हो रही है। गुरुवार को रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सिख समुदाय साल भर से टाटा जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की मांग कर रहा था। इसे लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से भी बात की गई थी। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से भी बात की गई थी। अब रेलवे ने ऐलान किया है कि 1 जुलाई से यह ट्रेन दोबारा चलाई जा रही है। लेकिन अभी यह ट्रेन सप्ताह में 3 दिन रविवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। पहले यह ट्रेन प्रतिदिन चलती थी। गौरतलब है कि दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक की तरफ से रेलवे बोर्ड को टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया था। इसी प्रस्ताव पर निर्णय लेते हुए रेलवे बोर्ड ने ट्रेन चलाने का आदेश जारी किया है। आदेश जारी होने के बाद इसकी जानकारी मिलते ही कुछ जनप्रतिनिधि इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि रेलवे बोर्ड के आदेश से ट्रेन चलाई जा रही है। इसमें किसी जनप्रतिनिधि का योगदान नहीं है। यह वही जनप्रतिनिधि हैं जिन्होंने धालभूमगढ़ में जनता से कई वादे किए थे। इसे आज तक पूरा नहीं कर पाए।