Home > Business > तार कंपनी में चुनाव की मांग को लेकर साकची स्थित डीसी ऑफिस पहुंचे, यूनियन के सदस्य डीसी को ज्ञापन सौंपकर जल्द चुनाव कराने की मांग

तार कंपनी में चुनाव की मांग को लेकर साकची स्थित डीसी ऑफिस पहुंचे, यूनियन के सदस्य डीसी को ज्ञापन सौंपकर जल्द चुनाव कराने की मांग

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : इंडिया स्टील एंड वायर प्रोडक्ट यानी तार कंपनी के कर्मचारियों और यूनियन के सदस्यों ने बुधवार को साकची के डीसी ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया। यूनियन के सदस्यों और मजदूरों ने मांग की कि तार कंपनी का चुनाव जल्द कराया जाए। उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर को चुनाव होना था। फिर टाल दिया गया था। लेकिन, अभी तक यूनियन का चुनाव टाला जा रहा है। तार कंपनी के एक कर्मचारी राजेश कुमार ने कहा कि कंपनी के 15 मजदूरों को यूनियन में शामिल कर सदस्य बनाने का फार्म जमा किया गया था। अभी तक इनको सदस्य नहीं बनाया गया। जबकि इस पर यूनियन के राकेश्वर पांडे के हस्ताक्षर भी हैं। उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स में 6000 कर्मचारी हैं। उसका चुनाव हो गया। टीनप्लेट यूनियन का भी चुनाव होने जा रहा है। लेकिन, तार कंपनी का चुनाव एक साजिश के तहत लगातार टाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि तार कंपनी में 470 कर्मचारी हैं। इसमें 216 कर्मचारी जल्द चुनाव की मांग कर रहे हैं। तार कंपनी का पिछला चुनाव 8 अक्टूबर 2018 को हुआ था। इस तरह 8 अक्टूबर 2021 को 3 साल पूरे हो चुके हैं। कार्यकाल बीतने के बाद चुनाव हो जाना चाहिए था।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!