Tata Motors: पहले टाटा मोटर्स के 50 वर्ष से अधिक उम्र के अधिकारी व यूनियन के पदाधिकारी लें वीआरएस
Tata Motors: पहले टाटा मोटर्स के 50 वर्ष से अधिक उम्र के अधिकारी व यूनियन के पदाधिकारी लें वीआरएस।
Potka News: सरमन्दा गांव में खनन कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध, साकची में डीसी से शिकायत
ग्रामीण इलाकों में अवैध खनन का काम होता है। इसके अलावा प्रशासन जिन इलाकों में खनन की लीज देता है ग्रामीण इसका भी विरोध करते हैं। ग्रामीणों के अपने तर्क हैं। प्रशासन का अपना तर्क है। अब देखना है कि शर्मिंदा गांव की शिकायत पर प्रशासन क्या रुख अपनाता है।