जमशेदपुर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में शुक्रवार को विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की समीक्षात्मक बैठक हुई। इसमें आरओ और एईआरओ भी मौजूद रहे। इस दौरान तय किया गया है कि शनिवार और रविवार को भी सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में हाउस टू हाउस सर्वे करेंगे। मतदाता पहचान पत्र में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को बदला जाएगा। इसके अलावा, एब्सेंट, शिफ्टेड और मृत मतदाताओं को चिन्हित कर मतदाता सूची से उनका नाम हटाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि किसी बूथ से जीरो फॉर्म कलेक्शन की स्थिति न रहे। वैसे फॉर्म 6 और 7 जो लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण पेंडिंग थे, उन सभी का निष्पादन करें। बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर को 6 एवं 7 जुलाई को अनिवार्य रूप से क्षेत्र में रहने का निर्देश दिया गया। उन्होंने डाक विभाग या बीएलओ के पास वितरण हेतु लंबित मतदाता पहचान पत्र की समीक्षा करने का निर्देश आरओ एवं एईआरओ को दिया। इस अभियान के अलावा जिला अथवा प्रखंड या पंचायत स्तर के आयोजनों, ग्राम सभा आदि में प्रत्येक मतदाताओं को अवगत कराने का निर्देश दिया गया कि वे मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन अवश्य कर लें। 1950 टोल फ्री नंबर, बीएलओ के पास उपलब्ध सूची और वोटर हेल्पलाइन एप सत्पापन करने का आसान तरीका है।
जल जनित बीमारियों पर भी मंथन
बैठक में बरसात के मद्देनजर डेंगू, डायरिया, मलेरिया आदि बीमारियों के रोकथाम एवं बचाव हेतु टास्क फोर्स की बैठक करने एवं तैयारियों को पुख्ता रखने और सूचना पर त्वरित एक्शन लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई प्रोत्साहन योजना के तहत 21 से 50 वर्ष के योग्य लाभुकों को चिन्हित करने, मुख्यमंत्री पशुधन योजना को गति देने, सीएमईजीपी, साईकल वितरण, अबुआ आवास आदि की समीक्षा कर योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।