दोस्त के साथ धुर्वा डैम घूमने जा रही नर्सिंग छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत
बाइक चला रहा युवक भी हुआ चोटिल, अस्पताल में चल रहा इलाज
-धुर्वा के जेएससीए स्टेडियम के समीप छड़ लदा ऑटो की धक्के से बाइक सवार हुए दुर्घटनाग्रस्त
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के जेएससीए स्टेडियम के पास सोमवार को सरिया लदे ऑटो की चपेट में आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। सड़क हादसा जेएससीए स्टेडियम के नार्थ गेट के पास हुई है। आनन-फानन में युवती को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। मृतका की पहचान लोहरदगा के कुंबा के खगपरता गांव निवासी रेणुका कुजुर पिता अनूप विजय कुजुर के रूप में हुई है। वहीं, बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अनुज खूंटी के हुटार का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलते ही धुर्वा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की। ऑटो को जब्त कर लिया गया है। वहीं, ऑटो चालक फरार हो गया है। पुलिस आरोपित ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार मृतका के पिता अनूप विजय कुजुर बीएसएफ से सेवानिवृत हैं। मृतका एक निजी नर्सिंग होम में नर्सिंग का कोर्स कर रही थी जबकि घायल युवक उसी नर्सिंग कॉलेज में पारा मेडिकल की पढ़ाई करता है। मृतका की बहन अंशु कुजूर के बयान पर धुर्वा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अंशु के अनुसार दोनो धुर्वा डैम घूमने जा रहे थे। इसी बीच दुर्घटना की सूचना मिली।
बाहर निकला था सरिया, चालक ने खो दिया नियंत्रण
स्थानीय लोगों के अनुसार युवक-युवती बाइक से जा रहे थे सामने एक सरिया लदा ऑटो आ रहा था। ऑटो अचानक बाइक आता देखकर ऑटो चालक ने संतुलन खो दिया और बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार दोनों युवक-युवती उछलकर एक ओर जा गिरे। वहीं, दूसरी ओर ऑटो भी नियंत्रण खोकर आगे जा कर पलट गया।