इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : कौशांबी जिले में घर से स्कूल के लिए निकला कक्षा 4 का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। जब छात्र देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने पूरे मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। छात्र के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र की तलाश में जुट गई है। लेकिन सफलता नही मिली। पुलिस इस पूरे मामले में गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश कर रही है।
मामला कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर ताजमल्लाहन गांव का है। यहां गोविंदपुर ताजमल्लाहन गांव के रहने वाले श्रीनाथ का 12 वर्षीय पुत्र बीरेंद्र अम्बाई बुजुर्ग गांव स्थित शिव मंगल सिंह इंटर कालेज में कक्षा चार में पढ़ता है। शुक्रवार की सुबह वीरेंद्र घर से तैयार होकर स्कूल पढ़ने के लिए साइकिल से गया था। जब वह देर शाम तक घर वापस नहीं आया तो घर वालों को चिंता सताने लगी। घर वालों ने छात्र वीरेंद्र की खोजबीन शुरू की। लेकिन वह कही नहीं मिला। इस दौरान परिजनों ने छात्र के साथियों से भी पूछताछ की। लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की सूचना कड़ा धाम कोतवाली पुलिस को दी। स्कूल के छात्र के गायब होने की सूचना मिलते ही कड़ा धाम कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र की खोजबीन शुरू कर दी है। इस दौरान सीओ सिराथू केजी सिंह एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह के साथ पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और छात्र की खोजबीन में जुट गए हैं। लेकिन पुलिस को अब तक सफलता हाथ नहीं लगी। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि वीरेंद्र शुक्रवार को स्कूल नहीं पहुंचा था। वह सुबह सड़क पर घूमते हुए दिखाई दिया था। इसके बाद पुलिस परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
सड़क पर साइकिल पर घूम रहा था छात्
कड़ाधाम थाना के थाना प्रभारी अविनाश तिवारी के मुताबिक वीरेंद्र कुमार नाम का एक छात्र घर पर स्कूल गया हुआ था। इस दौरान उसके गायब हो जाने की सूचना प्राप्त हुई है। इस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि वीरेंद्र कई दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था। शुक्रवार को भी वह स्कूल नहीं पहुंचा है और लोगों को सड़क पर साइकिल पर घूमता दिखाई दिया था।