न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के राजस्थान विद्या मंदिर स्कूल में मंगलवार को कक्षा नौ के छात्र अल्तमश हुसैन को स्कूल के 2 छात्रों और कुछ बाहरी युवकों ने मिलकर पीट दिया। अल्तमश का आरोप है कि स्कूल में 2 छात्रों ने उससे जय श्री राम का नारा लगाने को कहा और जब उसने इनकार किया तो छात्रों ने धमकी दी की स्कूल के बाहर उसे अंजाम भुगतना होगा। अल्तमस ने बताया कि जब छुट्टी में वह बाहर निकला तो उन 2 छात्रों के साथ दो बाहरी युवक भी थे और उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और गला दबाया। छात्र की मां ने मामले की शिकायत साकची थाने में की है। अल्तमश का इलाज साकची के एमजीएम अस्पताल में हुआ।
अल्तमश हुसैन ने बताया कि स्कूल में 2 छात्रों ने उसे बुलाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो दिखाया। वीडियो देखने के बाद उससे धार्मिक नारा लगाने को कहा। अल्तमस ने घर जाकर अपनी मां को घटना सुनाई। इसके बाद उसकी मां उसे साकची के एमजीएम अस्पताल ले आई। यहां इमरजेंसी में डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। उसके बाद ओपीडी में उसे देखा गया। तब मां उसे लेकर साकची थाने गई। थाने में मामले की शिकायत कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।