न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : केंद्र सरकार ने एक जनवरी से जीएसटी की दर बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दी है। जीएसटी की दर में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इसके विरोध में रांची व जमशेदपुर समेत पूरे प्रदेश में कपड़ा कारोबारियों ने शुक्रवार को दुकानें बंद रखीं। झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के तत्वावधान में आयोजित इस बंद में रेडीमेड होजरी संघ, खुदरा व्यवसायी संघ एवं शास्त्री मार्केट एसोसिएशन के कपड़ा व्यापारी भी शामिल हुए। कपड़ा व्यवसायियों ने अपर बाजार के गांधी चौक में काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया। दोपहर 12 बजे के बाद सभी दुकानें खुल गईं।