Home > Education > स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने ग्रुप बी व ग्रुप सी के 17727 पदों पर निकाली भर्ती

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने ग्रुप बी व ग्रुप सी के 17727 पदों पर निकाली भर्ती

न्यूज़ बी : सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस बार कुल 17,727 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस परीक्षा के लिए आवेदन 23 अप्रैल 2024 से शुरू होंगे।
एसएससी ने बताया कि इस परीक्षा में विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए चयन किया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु सीमा विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग है।
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने आवेदन को समय रहते जमा करने की सलाह दी गई है। अधिक जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया स्थानीय स्तर पर SSC की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर उपलब्ध होगी।
SSC CGL Exam 2024 में अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा विभिन्न है। यहां कुछ पदों के लिए उम्र सीमाओं का सारांश दिया गया है:
ऑडिटर, अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट/अपर डिवीजन क्लर्क, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट, सब इंस्पेक्टर (सेंट्रल नार्कोटिक्स ब्यूरो, वित्त मंत्रालय):
मिनिमम उम्र: 18 वर्ष
मैक्सिमम उम्र: 27 वर्ष
अधिकतम छूट: ओबीसी – 3 साल, एससी/एसटी – 5 साल, दिव्यांग (सामान्य) – 10 साल, दिव्यांग (ओबीसी) – 13 साल, दिव्यांग (एससी, एसटी) – 15 साल, पूर्व कर्मचारी (ESM) – 3 साल, डिफेंस स्टाफ (दिव्यांग) – 3 साल, डिफेंस स्टाफ (एससी, एसटी) – 8 साल।
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO), इंटेलिजेंस ब्यूरो, असिस्टेंट/ASO (विभागों में), इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर, असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर, इत्यादि:
मिनिमम उम्र: 18 वर्ष
मैक्सिमम उम्र: 30 वर्ष
अधिकतम छूट: ओबीसी – 3 साल, एससी/एसटी – 5 साल, दिव्यांग (सामान्य) – 10 साल, दिव्यांग (ओबीसी) – 13 साल, दिव्यांग (एससी, एसटी) – 15 साल, पूर्व कर्मचारी (ESM) – 3 साल, डिफेंस स्टाफ (दिव्यांग) – 3 साल, डिफेंस स्टाफ (एससी, एसटी) – 8 साल।
जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर:
मिनिमम उम्र: 18 वर्ष
मैक्सिमम उम्र: 32 वर्ष
अधिकतम छूट: ओबीसी – 3 साल, एससी/एसटी – 5 साल, दिव्यांग (सामान्य) – 10 साल, दिव्यांग (ओबीसी) – 13 साल, दिव्यांग (एससी, एसटी) – 15 साल, पूर्व कर्मचारी (ESM) – 3 साल, डिफेंस स्टाफ (दिव्यांग) – 3 साल, डिफेंस स्टाफ (एससी, एसटी) – 8 साल।
यदि आपको अधिक विवरण या किसी अन्य पद के बारे में जानना है, तो SSC CGL Exam 2024 की आधिकारिक अधिसूचना पर जांच करना उपयुक्त होगा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!