न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: एसएसपी ने बिष्टुपुर इलाके में शनिवार को पुलिस फोर्स के साथ छापामारी की। एसएसपी ने बिष्टुपुर इलाके में खाने-पीने की दुकानें और चाय नाश्ता की दुकानों पर छापामारी की और तलाशी ली गई। नटराज बिल्डिंग के पास एक चाय की दुकान से गांजा पीने वाला पेपर मिला। साथ ही यहां नशीली विदेशी सिगरेट भी बरामद हुई है। शिकायत है कि चाय में भी नशीला पदार्थ डालकर बेचा जा रहा है। इसके लिए सैंपल लिया गया है। इसकी जांच कराई जाएगी। पुलिस ने यहां से कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसके अलावा गोपाल मैदान के सामने वाली गली में कई नशेड़ियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसएसपी ने पूरा बिष्टुपुर इलाका खंगाला और दुकानदारों को चेतावनी दी कि वह किसी भी तरह का नशे का सामान ना रखें और ना ही दुकानों के पास अड्डे बाजी कराएं। एसएसपी ने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद बाजार गुलजार हो गए हैं। ऐसे में लोगों की भीड़ बाजार में है। खाने पीने की दुकानों में अड्डे बाजी हो रही है। विशेष तौर से नाश्ता और चाय की दुकान पर अड्डेबाजी की जा रही है। यहीं से बदमाश छिनतई और लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि इसीलिए वह थानावार छापामारी कर रहे हैं। ताकि बदमाशों पर निगाह रखी जाए और यह देखा जाए कि रात में किन इलाकों में कितना पुलिस बल तैनात करना है। ताकि, किसी भी तरह की घटना को होने से रोका जा सके।