न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के छगनलाल एंड ज्वेलर्स गर्मी से केनरा बैंक के गेट के सामने हुई लूट की घटना का खुलासा करने के लिए स्पेशल टीम बना दी है। यह स्पेशल टीम डीएसपी सीसीआर रमेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बनाई गई है। टीम में बिष्टुपुर के थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद रावत, मानगो के थाना प्रभारी विनय कुमार, बिष्टुपुर के पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार जयसवाल, बिष्टुपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार, विवेक कुमार माधुरी, रविकांत मिश्रा और विक्रांत शंकर झा को टीम में रखा गया है। एसपी ने डीएसपी सीसीआर रमेश कुमार गुप्ता को घटना का जल्द खुलासा करने और अपराधियों को गिरफ्तार कर रुपए बरामद करने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि सोमवार को सुबह छगन लाल एंड संस ज्वेलर्स के कर्मी से 32 लाख रुपए की लूट तब की गई थी जब वह रुपए बैंक में जमा करने जा रहे थे। इस घटना से व्यापारियों में नाराजगी है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने बिष्टुपुर में सोमवार की शाम बैठक कर एसएसपी से घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की। चेतावनी दी गई कि अगर जल्द खुलासा नहीं हुआ तो आंदोलन होगा। दूसरी तरफ, एसएसपी ने बिष्टुपुर थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि वह अपने इलाके में पड़ने वाले सभी बैंकों में सीसीटीवी की जांच करें। जहां सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। उन्हें ठीक कराएं। जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए। वहां सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और पता करें कि वहां कितने कैमरे लगे हैं। उनका डीवीआर सही है या नहीं। कैमरे सही एंगल में लगे हैं या नहीं।