न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : शहर की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एसएसपी डॉ एम तमिलवानन खुद सड़क पर उतर गए हैं। उन्होंने बुधवार को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छाया नगर, कल्याण नगर, भुइयांडीह आदि इलाकों में छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान एक जगह अड्डे बाजी कर रहे लोग पुलिस को देख कर फरार हो गए। वहां मौजूद चार वाहनों को जप्त कर लिया गया। जब्त करके वाहन थाने ले जाया गया। जहां पुलिस इन वाहनों पर कार्रवाई कर रही है। वहां से फरार लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है और उनका पता लगाया जा रहा है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में इन दिनों ब्राउन शुगर बेचे जाने की शिकायत की जा रही है। इसी को लेकर यह छापामारी अभियान चलाया गया है।