न्यूज़ बी रिपोर्टर, पटना : पटना एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के एक विमान के बाएं विंग में आग लग गई है। विमान दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा था। आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट के अधिकारी चौकन्ना हो गए। विमान की फौरन इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इमरजेंसी लैंडिंग के पहले विमान कई मिनट तक हवा में मंडराता रहा। इसकी विंग में आग साफ देखी जा रही थी। इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से इसके दो ब्लेड टेढ़े हो गए। पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि विमान ने जैसे ही उड़ान भरी एयरपोर्ट के नजदीक स्थित फुलवारीशरीफ इलाके के लोगों ने इस पर आग देखी और एयरपोर्ट के अधिकारियों को फौरन इसकी सूचना दी। एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि विमान में तकनीकी खराबी के चलते यह आग लगी थी। घटना रविवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे की है। विमान के सभी यात्री सकुशल बच गए हैं। यात्रियों का कहना है कि विमान के उड़ान भरते ही उन्हें लगा कि कुछ गड़बड़ है। उनका कहना है कि यह स्पाइसजेट के अधिकारियों की लापरवाही है। यात्रियों ने स्पाइसजेट के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।