धरना स्थल पर डॉ महुआ माझी ने की घोषणा, पुतला दहन कार्यक्रम दस दिनों के लिए स्थगित
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : अंजुमन बचाओ मोर्चा के बैनर तले आयोजित धरना तीसरे दिन रंग लाया। विभिन्न संगठनों और प्रत्याशियों द्वारा आयोजित धरना स्थल पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में
पहुंची डॉ महुआ माझी ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा है कि 10 दिनों के अंदर अंजुमन इस्लामिया चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी। मंत्री के आश्वासन के बाद आंदोलनकारियों ने पुतला दहन का कार्यक्रम 10 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। आंदोलनकारियों का कहना है कि मंत्री की घोषणा के अनुरूप अगर चुनाव प्रक्रिया शीघ्र शुरू नहीं हुआ तो जोरदार व उग्र आंदोलन होगा। लोगों का कहना है कि वह आत्मदाह भी करेंगे। राजभवन और मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। शीघ्र, निष्पक्ष और अंजुमन के बायलॉज के अनुरूप चुनाव की मांग पर बैठे लोगों ने मंत्री के कदम का स्वागत किया। अंजुमन प्लाजा के समक्ष आयोजित धरना कार्यक्रम में शामिल लोगों ने जल्द अंजुमन इस्लामिया का निष्पक्ष चुनाव कराने की मंत्री की। घोषणा पर उन्हें बधाई भी दी। वक्ताओं ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व स्वार्थ के लिए अंजुमन इस्लामिया का चुनाव रोकने का प्रयास कर रहे हैं। मंत्री की घोषणा के बाद ऐसे लोगों को झटका लगा है। मालूम हो कि अंजुमन इस्लामिया को वक्फ बोर्ड को सौंपने की साज़िश हो रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया में विभिन्न पदों के लिए लगभग 125 लोगों ने नामांकन किया था। इनमें 90 प्रतिशत युवा हैं। बैठक में मोहम्मद शकील, मिन्हाज अहमद, फिरोज जिलानी, इरफ़ान खान, अब्दुल हसीब, जावेद अख्तर, सज्जाद इदरीसी, अतीकउर्रहमान, अब्दुल रज़्ज़ाक़, जब्बार हुसैन, नदीम कमर, फ़िरोज़ कमाल, तनवीर आलम, शम्स कमर, नदीम खान, शहीद अंसारी, रफीक आलम, ओवैस कुरैशी, फुरकान आलम, गुलज़ार अंसारी, एजाज गद्दी, साजिद उमर, जुनैद इराक़ी, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद दानिश, असलम अंसारी, वारिस पठान, मोहम्मद सुलेमान, कैंसर आलम, फिरोज आलम, सज्जाद, मोहम्मद लतीफ, अयूब रज़ा, बबलू, फिरोज अख्तर रेमबो, आरिफ खान, हाजी फिरोज जिलानी, मोहम्मद बब्बर, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद फहीम व अब्दुल कूद्दूस, नवाब चिश्ती, सरवर खान सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।