न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के बी ब्लॉक के रहने वाले राकेश कुमार के कार्यालय में घुसकर पिस्टल दिखाकर रंगदारी मांगने का एक आरोपी किशन बालमूचू उर्फ आसिफ बालमुचू को सोनारी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आसिफ बालमुचू को साकची के एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया। सोनारी थाना प्रभारी ने बताया कि 23 जनवरी को आरोपी किशन उर्फ आसिफ बालमुचू अपने साथियों अमन उर्फ़ अंडा, नोक्कू बालमुचू, सन्नी और 15-20 अन्य लोगों के साथ राकेश के कार्यालय में घुस गया था और रंगदारी की मांग की थी।