न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर में ओम टावर से छलांग लगाकर आत्महत्या करने के मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। बिष्टुपुर थाना पुलिस ने ओम टावर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। ओम टावर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। वह जिस होटल में ठहरा हुआ था वहां के भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। पुलिस का कहना है कि सोनारी में उसकी ससुराल थी। उसका कुछ पारिवारिक विवाद चल रहा था। हो सकता है कि उसी के चलते उसने आत्महत्या की हो। बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने बताया कि ओम टावर की सातवीं मंजिल से युवक राहुल अग्रवाल ने छलांग लगाकर आत्महत्या की है। वह बुधवार की रात लगभग 10:45 बजे राउरकेला से बिष्टुपुर आया था और यहां होटल में ठहरा था। गुरुवार को दोपहर बाद 1:00 बजे उसने होटल से चेक आउट किया था। इसके बाद फिर वह होटल नहीं पहुंचा। युवक के सातवीं मंजिल से नीचे छलांग लगाते ही बहुत जोर की आवाज हुई । लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और फौरन युवक को टीएमएच ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।