न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : शहर के एक बड़े कारोबारी प्रदीप चूड़ीवाला के दामाद राउरकेला निवासी राहुल अग्रवाल ने बिष्टुपुर के ओम टावर की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने से पहले तीन वीडियो बनाए थे यह वीडियो बिष्टुपुर के उस होटल में बैठकर बनाए गए हैं जहां वह राउरकेला से आकर बुधवार की रात 10:45 बजे ठहरा था। इस वीडियो में राहुल अग्रवाल ने अपनी पत्नी और प्रदीप चूड़ी वाला की बेटी वर्षा और ससुराल के बीच चल रहे विवाद की पूरी दास्तान बताई है। राहुल ने बताया है कि उसकी पत्नी बरसाने अपने मां-बाप के कहने पर राउरकेला के जितने भी लोगों के नंबर उसके पास थे उसको फोन कर उसके बारे में उल्टा सीधा बताया है शायद इसी वजह से राहुल ज्यादा आहत हुआ और उसने आत्महत्या करने का फैसला लिया है। राहुल ने वीडियो में बताया है कि किस तरह वर्षा के मां बाप ने उनकी फैमिली को बर्बाद कर दिया। राहुल ने जमशेदपुर की पुलिस पर भी एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। राहुल ने बताया है कि उसके घर में 20 सदस्य थे और वर्षा की जिद के आगे उसने घर के लोगों से लड़ाई लड़ी और 10 सदस्यों को घर से निकाल दिया। इस वीडियो में राहुल ने बताया है कि उसकी पत्नी वर्षा बताती थी कि उसके पिता से एक हत्या हुई थी और उसमें बचने के लिए उन्होंने 10 लाख रुपये की रिश्वत भी दी थी। गौरतलब है कि प्रदीप चूड़ीवाला के दामाद ने गुरुवार को बिष्टुपुर की एक बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। राहुल अग्रवाल ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। पुलिस वीडियो और सुसाइड नोट की जांच कर रही है। राहुल अग्रवाल राउरकेला का बिल्डर था। नवंबर 2012 में उसकी शादी सोनारी के रहने वाले प्रदीप चूड़ी वाला की बेटी वर्षा चूड़ी वाला से हुई थी। वर्षा चूड़ी वाला ने अपने पति और ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस कर दिया था इस मामले में राहुल और उसके माता-पिता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था।