जिला के किसानों को मिलेगा पीएम कुसुम योजना का लाभ, लाभुकों के चयन को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी गठित
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : रांची के किसानों को पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप सेट का वितरण किया जाएगा। ताकि किसान अपने खेतों की आसानी से सिंचाई कर सकें। रांची में पीएम कुसुम योजना (कृषक ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान) के तहत लाभुकों के चयन को लेकर कमेटी का गठन कर दिया गया है। उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में सात सदस्यीय कमेटी का गठन हुआ है।
इस योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने नोडल अधिकारी जिला कृषि अधिकारी विकास कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक लाभुकों से विहित प्रपत्र में आवेदन एवं लाभुक अनुदान की राशि से संबंधित बैंक ड्राफ्ट प्राप्त करते हुए प्रस्ताव उपलब्ध कराएं।
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पीएम कुसुम (कृषक ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान) योजना अंतर्गत किसानों को अनुदानित दर पर सिंचाई हेतु सोलर स्टैण्ड एलोन पंपसेट का वितरण किया जाना है।
सोलर पंप सेट के वितरण के लिए वैसे लाभुकों का चयन किया जाना है। जिनके खेत में ग्रिड कनेक्टिविटी की सुविधा न हो। ऐसे किसान अपने आवेदन के साथ अनुदान की राशि भी विहित प्रपत्र में संलग्न कर आवेदन करेंगे। योजना के लिए लाभुकों द्वारा अनुदान के रूप में प्रति सोलर पंप 2 एचपी, 3 एचपी और 5 एचपी के लिए क्रमशः 5 हजार, 7 हजार और 10 हजार रुपए किया जाएगा। शेष राशि अनुदान के रूप में राज्य सरकार द्वारा वाहन की जाएगी।
कमेटी
उपायुक्त रांची – अध्यक्ष
उप विकास आयुक्त, रांची – सदस्य
जिला कृषि पदाधिकारी, रांची – सदस्य
जिला कल्याण पदाधिकारी, रांची – सदस्य
कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, रांची – सदस्य
विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, रांची – सदस्य
जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, रांची – आमंत्रित सदस्य