न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : झारखंड क्रांति सेना ने मंगलवार को डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन कर गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदलने की मांग उठाई है। क्रांति सेना के आलोक टंडन ने बताया कि अभी गर्मी अधिक पड़ रही है। इसलिए जिला प्रशासन को चाहिए कि स्कूल का समय और पहले कर दे। ताकि अभिभावकों और बच्चों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि कोरोना कॉल के बाद से अभी तक अभिभावक आर्थिक तंगी और परेशानी झेल रहे हैं। कई लोगों की नौकरी चली गई है। व्यवसायिक वर्ग भी आर्थिक तंगी और बैंक के कर्ज से परेशान हैं। इसके बावजूद, निजी स्कूल प्रबंधन फीस में कोई रियायत नहीं कर रहा है। जिन बच्चों की फीस नहीं जमा है। उनको धूप में खड़ा कर देता है। अभिभावकों को सामूहिक रूप से बेइज्जत किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि जिला प्रशासन गर्मी को देखते हुए समय बदले। साथ ही निजी स्कूलों पर दबाव डाले कि वह फीस को लेकर छात्रों को प्रताड़ित नहीं करें। दूसरी तरफ, स्कूल के छात्र छात्राओं ने भी मांग की है कि जिला प्रशासन स्कूल का समय बदले। बच्चों का कहना है कि गर्मी बहुत पड़ रही है।उन्होंने बताया कि गर्मी के चलते कई बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं। इससे स्कूलों में क्लास में बच्चों की अटेंडेंस भी कम है।