न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : समाजसेवी रानी गुप्ता ने जमशेदपुर के रहने वाले मोहम्मद सिकंदर की पत्नी जीनत की इंदौर में जान बचाई। जीनत गर्भवती थी और प्रसव पीड़ा से छटपटा रही थी। उसे सिकंदर सरकारी अस्पताल ले गया। जहां अस्पताल प्रबंधन ने जीनत को भर्ती करने से इंकार कर दिया। नतीजतन जीनत के पेट में बच्चे की मौत हो गई। इसकी जानकारी सिकंदर ने अपनी परिचित पत्रकार कौसर परवीन को दी। कौसर ने इस घटना से समाजसेवी रानी गुप्ता को अवगत कराया। रानी गुप्ता ने फौरन इंदौर स्थित अपने परिचितों और अधिकारियों से बात की। फौरन जीनत को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी बेहतर चिकित्सा शुरू हुई। जीनत और उसके पति ने रविवार को रानी गुप्ता का इस मदद के लिए धन्यवाद किया है।
Pingback : समाजसेवी रानी गुप्ता ने बर्मामाइंस हरिजन बस्ती जाकर युवती की शादी के लिए परिजनों को की मदद – News Bee