न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पटमदा थाना क्षेत्र के खेरुवा पंचायत के बामनी टोला के घोषडीह में झाड़-फूंक के चक्कर में एक महिला की जान चली गई। ग्रामीणों ने बताया कि घोषडीह के रहने वाले बबलू टूडू की पत्नी प्रभावती टुडू को सांप ने काट लिया था। सांप ने उसे तब काटा था जब वह अपने दो बच्चों के साथ घर में अंदर जमीन पर सो रही थी। जहरीले सांप के काटने की वजह से उसकी हालत बिगड़ गई। लेकिन परिजनों ने प्रभावती को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया। ओझा से झाड़-फूंक कराते रहे। बाद में जब ओझा ने इलाज करने से मना कर दिया तब तबीयत बिगड़ने पर प्रभावती टूडू को शुक्रवार को जमशेदपुर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान प्रभावती ने दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी मिलने पर पैरा लीगल वालंटियर निताई चंद्र गोराई ने गांव पहुंचकर परिजनों से बात की और शव का पोस्टमार्टम करवाया। पारा लीगल वालंटियर निताई चंद्र गोराई ने ग्रामीणों को बताया कि सर्पदंश के मामले में आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजा दिलाया जाएगा।