इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : भरवारी में एनडी कान्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में सोमवार को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर कॉलेज की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष समारोह का आयोजन हुआ। इसमें कॉलेज के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। संस्थान के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूर्व शिक्षकों को भी संजय गुप्ता ने अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। शिक्षक दिवस के इस शुभ अवसर पर समस्त शिक्षक सम्मान पाकर आह्लादित हुए और सभी ने चेयरमैन का आभार व्यक्त किया। संस्थान के चेयरमैन एवं चायल के पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा समाज की वह धुरी है, जो समाज को विकास की नई ऊंचाइयों को छूने का माद्दा रखती है। शिक्षक समाज का अभिन्न अंग होता है जो समाज को मजबूत नीव एवं दृढ़ता प्रदान करता है।
एन डी कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज के रजत जयंती समारोह के अवसर पर एनडी कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कुमार मिश्रा, एमजीएम केपीएस भरवारी के प्रिंसिपल रत्नाकर शर्मा, केपीएस भीटी के प्रधानाचार्य प्रकाश एवं सभी संस्थानों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।