न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू में पम्मी ज्वेलर्स के मालिक अनिल कुमार वर्मा की हत्या की कोशिश करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीन बदमाशों दाईगुट्टू के कावेरी रोड के रहने वाले सुमित कुमार, रिशु कुमार और बबलू मुर्मू उर्फ बाटुल को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सुमित कुमार के पास से वह पिस्टल बरामद कर लिया गया है, जिससे अनिल कुमार पर फायरिंग की गई थी। पुलिस ने तीनों बदमाशों की एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराई और उसके जेल भेज दिया गया है। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि पम्मी ज्वेलर्स के मालिक अनिल कुमार वर्मा के बेटे से आरोपी रिशु कुमार का विवाद चल रहा था। इस को लेकर कुछ दिन पहले अनिल कुमार ने रिशु कुमार को डांटा था। इसी विवाद के चलते यह घटना हुई। रिशु कुमार का मित्र सुमित कुमार घटना को अंजाम देने के लिए बिहार से पिस्टल खरीद कर लाया था। पिस्टल एक महीना पहले खरीदी गई थी। तभी से अपराधी पम्मी ज्वेलर्स के मालिक की हत्या की योजना बना रहे थे। 13 अप्रैल की रात इन तीनों बदमाशों ने मिलकर अनिल कुमार वर्मा की हत्या की कोशिश की। उन पर फायरिंग कर दी। लेकिन किस्मत से अनिल कुमार वर्मा बाल बाल बचे। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची थी।केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी। तभी यह घटना अंजाम दी गई।