न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र के मिर्जाडीह में स्थित तीन रिसॉर्ट से पकड़े गए प्रबंधकों और दो महिलाओं को छोड़ दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में ग्रामीणों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिलने का बहाना बनाया है।
गौरतलब है कि मिर्जाडीह में ग्रामीणों ने धावा बोलकर 2 महिलाओं को पकड़ा था। तीनों रिसोर्ट के मैनेजर को बंधक बना लिया था। इसकी जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों रिसोर्ट के मैनेजर को और महिलाओं को अपनी कस्टडी में ले लिया था। लेकिन बोड़ाम थाना प्रभारी का कहना है कि ग्रामीण इस मामले में किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कराने के लिए तैयार नहीं हैं। इस वजह से आरोपी दोनों महिलाओं और रिसॉर्ट के तीनों प्रबंधकों को छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद कार्रवाई होगी। लेकिन पुलिस इतने बड़े हंगामे के बाद खुद मामले की जांच कर कार्रवाई कर सकती थी। यह पहली बार नहीं है कि मिर्जाडीह के रिसोर्ट पर सेक्स रैकेट का आरोप लगा हो। पहले भी ऐसे आरोप लगते रहे हैं। इस इलाके में कार्रवाई के दायरे में आया एक रिसोर्ट आयकर विभाग के एक बड़े अधिकारी का भी है।