Home > India > हैदराबाद में 29 मार्च से 3 अप्रैल तक होगी सीनियर महिला हैंडबॉल नेशनल प्रतियोगिता, धतकीडीह में टीम का हुआ चयन

हैदराबाद में 29 मार्च से 3 अप्रैल तक होगी सीनियर महिला हैंडबॉल नेशनल प्रतियोगिता, धतकीडीह में टीम का हुआ चयन


न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : हैदराबाद में 29 मार्च से 3 अप्रैल तक सीनियर महिला हैंडबॉल नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता के लिए हैंडबॉल टीम का चयन शनिवार को धतकीडीह के स्टार स्टूडेंट हैंडबॉल ट्रेनिंग सेंटर के मैदान में किया गया। चयन की प्रक्रिया में 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयनकर्ता के रुप में झारखंड हैंडबॉल संघ के तृतीय समिति संयोजक इमरान मसूद खान के अलावा सैयद शमीम, श्रीधर और इम्तियाज अहमद मौजूद थे। 26 मार्च तक सभी खिलाड़ियों को अभ्यास कराया गया। इसके बाद टीम का चयन हुआ। टीम में हजारीबाग की वर्षा को बनाया गया है। बाकी खिलाड़ियों में आंचल भारती, निधि अग्रवाल, देवांजलि महतो, मीनूशा मुर्मू, अंजू टुडू, रिया सिंह, खुशी कुमारी, कोमलप्रीत कौर, रितिका प्रसाद, वंशिका , इशु एसरोज, मंजू और रूमिश हैं। इस टीम के कोच की जिम्मेदारी राजेश रंजन और राम लखन मिस्त्री को दी गई है। टीम रविवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन से स्टील एक्सप्रेस से खड़कपुर के लिए रवाना होगी। खड़कपुर से हैदराबाद के लिए ट्रेन पड़ेगी। टीम चयन के मौके पर झारखंड हैंडबॉल संघ के तृतीय समिति संयोजक इमरान मसूद खान के अलावा अख्तर अंसारी, शमी उजमा, बुलंद इकबाल खान आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!