Home > Jamshedpur > Jamshedpur: तुलसी भवन में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हुई गोष्ठी, अधिवक्ता बोले-कानून व्यवस्था में सुधार की जरूरत

Jamshedpur: तुलसी भवन में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हुई गोष्ठी, अधिवक्ता बोले-कानून व्यवस्था में सुधार की जरूरत

जमशेदपुर : बिष्टुपुर के तुलसी भवन में शुक्रवार की रात स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी के मुख्य अतिथि अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय थे। लॉयर्स डिफेंस के अधिवक्ताओं ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अश्विनी उपाध्याय सुप्रीमकोर्ट में 125 पीआइएल और हाईकोर्ट में 25 पीआईएल दाखिल कर चुके हैं। उन्होंने गोष्ठी में संविधान पर चर्चा की और कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए अलग और बाकी लोगों के अलग दो तरह के कानून देश में चलना संभव नहीं है। इसलिए भारत में कानून व्यवस्था में बदलाव लाने की जरूरत है। नागरिकों को एक मत होकर कानून व्यवस्था में बदलाव लाने की पहल करनी चाहिए। गोष्ठी के अंत में अरुण कुमार तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में लॉयर्स डिफेंस के अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव, अक्षय कुमार झा, राजीव रंजन, रमन जी ओझा, विनोद कुमार मिश्रा, अमित कुमार, रविंद्र कुमार, संजय कुमार, संजय राय, भावेश कुमार, संजीव कुमार झा, उमा, कामेश्वरी, मांडवी, रमेश पांडे, सुषमा सिंह आदि कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

1 Response

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!