न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना पुलिस ने 9 अगस्त को बाराद्वारी में तिनकोनिया मैदान के पास महिला से चेन छिनताई के मामले का शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 9 बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके पास से पांच मोबाइल, सोने की तीन चेन, तीन मोटरसाइकिल, कपड़ा, जूता और चप्पल बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने परसुडीह के नामोटोला के रहने वाले सुमित सिंह, गोल पहाड़ी के रहने वाले सौरब सिंह, मानगो के गुरुद्वारा रोड के रहने वाले मोहित बर्मन, परसुडीह के गोल पहाड़ी के रहने वाले आदित्य सिंह, उलीडीह के राजेंद्र नगर के रहने वाले शुभम कुमार, उलीडीह के दरभंगा डेयरी के रहने वाले राहुल कुमार सिंह, परसुडीह के कीताडीह के रहने वाले संजय कुमार वर्मा, परसुडीह के नामोटोला के रहने वाले सौरब यादव और मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड कुंवर बस्ती के रहने वाले हर्षित राज सिंह को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन बदमाशों ने सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में लूट की तीन घटनाओं, टेल्को में लूट की दो घटनाओं, गोविंदपुर में लूट की दो घटना, परसूडीह इलाके में लूट की एक घटना, बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में लूट की दो घटनाओं, कदमा थाना क्षेत्र में लूट की चार घटना, सोनारी थाना क्षेत्र में लूट की एक घटना और बिरसा नगर थाना क्षेत्र में लूट की दो घटनाओं में अपना हाथ होना स्वीकार किया है। यह जानकारी एसएसपी प्रभात कुमार ने एसएसपी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।