मानगो के बारी मस्जिद के पास रामनवमी को लेकर गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मस्जिद के बाहर अर्धसैनिक बल को तैनात किया गया है। इसके अलावा, एसडीओ पारुल सिंह और डीएसपी भोला प्रसाद भी मस्जिद के पास तैनात हैं। डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल भी बारी मस्जिद के पास पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।