Home > Jamshedpur > एसडीओ ने टेल्को में टाटा मोटर्स कमिक्स यार्ड में छापामारी कर पकड़ा कंपनी का झूठ, नकद रुपया बांट रहे पांच लोग हिरासत में

एसडीओ ने टेल्को में टाटा मोटर्स कमिक्स यार्ड में छापामारी कर पकड़ा कंपनी का झूठ, नकद रुपया बांट रहे पांच लोग हिरासत में

जमशेदपुर: एसडीओ पारुल सिंह ने शनिवार को टेल्को में टाटा मोटर कमिक्स यार्ड में छापामारी की। यहां कुछ लोग टेल्को की चेचिस ले जाने वाले ड्राइवरों को नकद रुपया बांट रहे थे। इस पर रुपया बांट रहे पांच लोगों को हिरासत में लिया गया। जिन लोगों को हिरासत में लिया गया उनमें श्याम यादव, मुख्तार सिंह, मोहम्मद अबरार, वीरेंद्र सिंह और प्रमोद सिंह हैं। पकड़े गए लोगों को टेल्को थाना ले जाया गया है। वहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
8 घंटे की ड्यूटी का देना है 748 रुपया
कानवाई यूनियन के ज्ञान सागर इस मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं कि कानवाय चालकों को नकद नहीं बल्कि ऑनलाइन भुगतान किया जाए। टाटा मोटर्स यह कहती रही है कि वह नकद रुपया ड्राइवरों को नहीं देती। इसी पर एसडीओ ने यहां छापामारी की तो टाटा मोटर्स का झूठ सामने आ गया। कान्वाई यूनियन के नेता ज्ञान सागर का कहना है कि टाटा मोटर्स कान्वाई चालकों को 24 घंटे ड्यूटी करने पर सिर्फ 370 रुपए देती है। जबकि, उसे 8 घंटे की ड्यूटी पर 748 रुपए देना है।
चेचिस का फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस कराए कंपनी
चेचिस का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस होता है। इस इंश्योरेंस में ड्राइवर कवर नहीं होता। इसलिए एक्सीडेंट होने पर ड्राइवर को कोई मुआवजा नहीं मिलता। कानवाई यूनियन की मांग है कि टाटा मोटर्स चेचिस का फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस कराए। ताकि एक्सीडेंट होने पर ड्राइवर के परिजनों को भी इंश्योरेंस का लाभ मिले।
न्यूनतम मजदूरी को लेकर कई साल से चल रहा आंदोलन
न्यूनतम मजदूरी को लेकर कार्रवाई यूनियन कई साल से संघर्ष कर रही है। कई बार डीसी और एसडीओ के ऑफिस में टाटा मोटर्स और कानवाई यूनियन के बीच वार्ता हो चुकी है। लेकिन, कंपनी ने अब तक कान्वाई चालकों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दी है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!