जमशेदपुर : एसडीओ पारुल सिंह ने एनएच 33 स्थित गौड़गौड़ा में छापामारी कर 25 हाइवा अवैध बालू, 15 हाइवा ईंट व 7 हाइवा गिट्टी बरामद की है। सीमेंट की दुकान की आड़ में सारे सामान का अवैध रूप से भंडार किया गया था। एसडीओ पारूल सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को तड़के हुई इस छापामारी में गिट्टी गिराते हुए एक हाइवा को जब्त किया गया है। इस हाइवा का ड्राइवर अशोक कुमार हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है। जांच में पता चला है कि इन सामान का अवैध भंडारण राकेश प्रसाद और दीपक कुमार ने किया है। अवैध भंडारण में आरजू नामक व्यक्ति की भी भूमिका बताई जा रही है। मामले की जांच की जा रही है। हाइवा के मालिकों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। एक हाइवा का मालिक पाले बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। एसडीओ पारुल सिंह ने बताया कि बालू के अवैध भंडारण के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी रहेगी।
15 Hiwas of bricks and 2 Hiwas of gravel, 15 हाइवा ईंट व 2 हाइवा गिट्टी, one person was taken into custody and one Hiwas was seized, SDO raided Gaudgouda on NH 33 and recovered 25 Hiwas of illegal sand, एक व्यक्ति हिरासत में लेकर एक हाइवा किया गया जब्त, एनएच 33 पर गौड़गौड़ा में छापामारी कर एसडीओ ने बरामद किया 25 हाइवा अवैध बालू