एसडीएम धालभूम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने धालभूम अनुमंडल तथा एसडीएम घाटशिला ने घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था के संधारण का लिया जायजा, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: जैक बोर्ड की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा तथा इंटरमीडिएट परीक्षा-2022 गुरुवार से शुरू हो गई। परीक्षा के कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ संचालन तथा विधि व्यवस्था का जायजा लेने को एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा तथा एडीएम लॉ ऑर्डर नंद किशोर लाल ने धालभूम अनुमंडल के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एसडी तिग्गा भी मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में एसडीएम धालभूम ने राजस्थान विद्या मंदिर साकची, विवेकानंद उच्च विद्यालय, गुरुनानक हाई स्कूल, सेंट मेरी गर्ल्स स्कूल बिष्टुपुर, डीबीएमएस, वर्कर्स यूनियन स्कूल कदमा आदि में विधि व्यवस्था के संधारण का अवलोकन किया गया। वहीं एसडीएम घाटशिला सत्यवीर रजक द्वारा घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत भ्रमणशील रहते हुए विभिन्न परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा शान्तिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए स्टेटिक दंडाधिकारी, उड़नदस्ता, केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। परीक्षा केंद्र (क्लासरूम) में परीक्षा अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं करे तथा परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर परिधि में निषेधाज्ञा लागू है। ऐसे में इसके अक्षरशः अनुपालन हेतु भी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निदेशित किया गया। माध्यमिक परीक्षा में 3069 परीक्षार्थी उपस्थित और 189 अनुपस्थित थे। इसी तरह, इंटरमीडिएट परीक्षा में 542 उपस्थित व 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि झारखण्ड अधिविद्य परिषद, रांची द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2022 दिनांक 24 मार्च से दिनांक 20 अप्रैल तक प्रथम पाली पूर्वाह्न 9.45 बजे से अपराह्न 01.05 बजे तक एवं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा-2022 दिनांक 24 मार्च से दिनांक 25 अप्रैल तक द्वितीय पाली अपराह्न 02.00 बजे से अपराह्न 05.20 बजे तक पूर्वी सिंहभूम जिला के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में आयोजित किया जा रहा है।