न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एसडीओ ने गुरुवार को कदमा के गणेश पूजा मैदान पर फिर धारा 144 लगा दी है। यह धारा 144, 3 मार्च से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी। गौरतलब है कि 9 मई 2008 को झामुमो की नेता सुमन महतो के समर्थकों द्वारा कदमा गणेश पूजा मैदान के एक भाग पर कब्जा कर प्रतिमा लगाने का प्रयास किया गया था। इसके बाद यहां तनाव हो गया था। बाद में मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने स्टेटस को का आदेश दिया है। तब से इस मैदान पर लगातार धारा 144 लगाई जाती रही है। एसडीओ ने आदेश दिया है कि जब तक यहां धारा 144 लगी है। तब तक किसी भी तरह का जुलूस, धरना, प्रदर्शन, घेराव, रोड जाम आदि पर रोक रहेगी। मैदान में कोई भी अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चल सकेगा। वरना कार्रवाई की जाएगी।