Home > Lifestyle > संस्कृत को बढ़ावा देने को एसडीएम ने गाया श्लोक, वीडियो हो रहा वायरल

संस्कृत को बढ़ावा देने को एसडीएम ने गाया श्लोक, वीडियो हो रहा वायरल

इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : कौशांबी जिले के मंझनपुर एसडीएम प्रखर उत्तम का संस्कृत श्लोक गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

एसडीएम प्रखर उत्तम

इस वीडियो को घंटे भर के अंदर हज़ारों लोग देख चुके हैं। यह वीडियो महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर ओसा स्थित एक विद्यालय में हो रहे कार्यक्रम का है। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मंझनपुर तहसील के ओसा चौराहा स्थित कलश गेस्ट हाउस में जनपद स्तरीय गीत-श्लोकान्त्यक्षरी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे एसडीएम प्रखर उत्तम ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद जनपद भर से आए प्रतियोगी छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान एसडीएम प्रखर उत्तम ने आए हुए छात्राओं का हौसला बढ़ाने के लिए संस्कृति का श्लोक गाया। जो सोशल मीडिया में खूब देता जा रहा है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!