Home > Health > नियमों को ताक पर रख चलाए जा रहे नर्सिंग होम मालिकों पर होगी कार्रवाई, एसडीएम ने की मीटिंग

नियमों को ताक पर रख चलाए जा रहे नर्सिंग होम मालिकों पर होगी कार्रवाई, एसडीएम ने की मीटिंग

सैफ रिज़वी

कौशांबी: अब जिला मुख्यालय में बिना रजिस्ट्रेशन कराए कोई भी निजी नर्सिंग होम या अस्पताल नहीं चलाए जा सकेंगे। ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही प्रशासन मंझनपुर में जांच अभियान चलाएगा। इस अभियान में ऐसे नर्सिंग होम मालिकों पर कार्रवाई होगी जो नियमों को ताक पर रख कर अपने निजी अस्पताल का संचालन कर रहे हैं।

नर्सिंग होम के सामने पार्किंग बनाने के निर्देश उपजिलाधिकारी प्रखर उत्तम ने मुख्यालय के सभी अस्पताल, अल्ट्रासाउंड, खून जांच केंद्र आदि के संचालकों को निर्देश दिया है कि वह अपने अस्पताल के सामने वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था कराएं। ताकि, आवागमन बाधित ना होने पाए।

रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी

एसडीएम ने संचालकों से ये भी कहा कि नियमानुसार सीएमओ कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही अपने नर्सिंग होम या निजी अस्पताल का संचालन करें।

सीज किया जाएगा संस्थान

जांच के दौरान जो भी संस्थान नियम विरुद्ध संचालित होते पाए गए तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। एवं संस्थान को सीज कर दिया जाएगा।

बैठक के बाद बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल जांच केन्द्र आदि चला रहे लोगों में हड़कंप मच गया है।

बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई जिसमें उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!