न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको के पास एक मजदूर गुल्लू गिरी को स्कूटी सवार ने शनिवार की रात टक्कर मार दी। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद स्कूटी सवार घटनास्थल पर ही स्कूटी छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्कूटी को जब्त कर लिया है। सिदगोड़ा थाना पुलिस ने घायल गुल्लू गिरी को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। गुल्लू गिरी गोलमुरी थाना क्षेत्र के टाटा लाइन के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।