सरदार पटेल पार्क में पांच रुपये में मिलेगी इंट्री, बैडमिंटन से लेकर वॉलीबॉल कोर्ट भी
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : हरमू स्थित सरदार पटेल पार्क राजधानी का सबसे आधुनिक पार्क होगा। पहली बार रांची के किसी पार्क में बैडमिंटन और वॉलीबॉल खेलने के लिए कोर्ट होगा। सरदार पटेल की 15 फीट की आदमअद मूर्ति होगी। 27 अक्टूबर को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पार्क का उद्घाटन करेंगे। वार्ड-26 के पार्षद अरूण झा ने बताया कि ढ़ाई करोड़ की लागत से पार्क बन कर तैयार हुआ है। पार्क करीब ढ़ाई एकड़ में फैला है। पार्क में हर उम्र के लोगों के लिए सुविधा उपलब्ध है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग हर कोई पार्क का आनंद उठा सकेगा। हरमू इलाके के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है।
पांच रुपये होगा इंट्री फीस, मॉर्निंग वॉकर्स का नहीं लगेगा पैसा
सरदार पटेल पार्क में इंट्री फीस महज पांच रुपये होगी। वहीं सुबह पांच बजे से लेकर आठ बजे तक मॉर्निंग वॉकर्स के लिए इंट्री फ्री होगी। उनसे किसी तरह का शुल्क निगम नहीं लेगा। पार्क शाम सात बजे तक खुला रहेगा।
ओपन जिम से लेकर फूड कोर्ट
पार्क में ओपन जिम से लेकर फूड कोर्ट भी है। इसके अलावा बच्चों के लिए अलग से चिल्ड्रेन जोन का भी निर्माण किया गया है। इसके अलावा पाार्क में बुजुर्गों के बैठने के लिए विशेष इंतजाम किया गया है। पार्क के बीच फाउंटेन भी है। साथ पार्क में रोशनी की बेहतर व्यवस्था भी की गई है।