न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गदरा में दलमा राजा राकेश हेंब्रम के आवास पर बुधवार को एक बैठक की गई। इस बैठक में दलमा में आयोजित होने वाले सेंदरा की तैयारी का जायजा लिया गया। दलमा राजा राकेश हेंब्रम ने बताया कि सेंदरा की तैयारी को लेकर तीन बैठक होती हैं। एक बैठक पहले हो चुकी है। दूसरी बैठक बुधवार को की गई और तीसरी बैठक रविवार को आयोजित की जाएगी। रविवार की बैठक में संतरा की तारीख का निर्धारण भी होगा।