न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल अधीक्षक की शिकायत के बाद शनिवार को साकची थाना पुलिस एमजीएम अस्पताल पहुंची। एमजीएम अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने यहां खड़ी लावारिस कार का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद कार को जब्त कर लिया गया। इसके बाद कार को गाड़ी से खींच कर साकची थाना ले जाया गया है। गौरतलब है कि एमजीएम परिसर में यह कार लगभग 15 दिनों से खड़ी थी। कार पर काफी धूल मिट्टी जम गई थी। कार का एक गेट खुला हुआ था। कोई इसे खड़ी कर गया था। इसका कोई मालिक सामने नहीं आ रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने कार का जायजा लिया था और उसके बाद साकची थाने को मामले की सूचना दी गई थी। अक्सर अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद वाहन यहां वहां खड़ी कर देते हैं। किसी को लेकर शक है कि यह कार भी कोई अपराधी यहां खड़ी कर गया है। या कोई अन्य मामला हो। पुलिस इसकी जांच करेगी। तभी यह पता चल सकेगा। साकची थाना पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच में जुट गई है। जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि यह कार किसकी है। एमजीएम अस्पताल की सिक्योरिटी में लगे होमगार्ड के जवानों ने परिवहन विभाग के सॉफ्टवेयर से देखा है तो उसमें इस कार के मालिक का नाम शंकर डे आ रहा है। शंकर डे जमशेदपुर के ही रहने वाले हैं। कार भी जमशेदपुर की है। अब पुलिस की जांच के बाद ही मामला सामने आएगा कि यह कार किसकी है और एमजीएम अस्पताल में इसे इतने दिन से क्यों खड़ा किया गया है।