न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: साकची ट्रैफिक पुलिस के उड़नदस्ते ने साकची में जुबली पार्क के अंदर और आसपास जांच अभियान चलाया। यह जांच अभियान गुरुवार को 10:00 बजे से शुरू होकर देर शाम तक जारी रहा। इस जांच अभियान के दौरान नो पार्किंग में खड़े कई वाहनों को जब्त किया गया। कई दोपहिया वाहन जब्त हुए हैं। इसके अलावा आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक चेकिंग अभियान भी चलाया गया। इस दौरान एक गाड़ी जब्त की गई और एक गाड़ी का चालान काटा गया। गौरतलब है कि जुबली पार्क के अंदर सड़क किनारे वाहन खड़े करने की मनाही है। इसके बावजूद लोग सड़क किनारे वाहन खड़ा कर देते हैं। इस एरिया को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने नो पार्किंग जोन घोषित कर रखा है। इसी को लेकर साकची ट्रैफिक पुलिस ने यह अभियान शुरू किया है। साकची के यातायात पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अभियान लगातार जारी रहेगा और जुबली पार्क के अंदर या आसपास नो पार्किंग जोन में वाहन लगाने वालों पर कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि जेएनएसी और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त उड़नदस्ता बनाया है। यह उड़नदस्ता ही अब कार्रवाई कर रहा है।