Home > Crime > Jamshedpur: साकची पुलिस ने दो पहिया वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को किया गिरफ्तार, 19 दोपहिया वाहन बरामद, 7000 रुपए में रख देते थे बंधक, बंधक रखने वाले तीन युवक हुए हैं गिरफ्तार

Jamshedpur: साकची पुलिस ने दो पहिया वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को किया गिरफ्तार, 19 दोपहिया वाहन बरामद, 7000 रुपए में रख देते थे बंधक, बंधक रखने वाले तीन युवक हुए हैं गिरफ्तार

जमशेदपुर : साकची पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह के रहने वाले शंभू पासवान, बर्मामाइंस के ट्यूब गेट हरिजन बस्ती के रहने वाले राजीन भगत, टेल्को के जेम्को महानंदा बस्ती के रहने वाले विशाल दास, टेल्को के रहने वाले रोनित दीप उर्फ पोलियो और बर्मामाइंस के कैरेज कालोनी के रहने वाला राजन दास को गिरफ्तार किया गया है।

इस गिरोह के सरगना राजीव भगत और राजन दास हैं। दोनों सरगना बर्मामाइंस के रहने वाले हैं। यह दोनों स्कूटी चोरी के मास्टरमाइंड माने जाते हैं। पुलिस ने इन दोनों की निशानदेही पर चोरी के 19 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। इनमें सात स्कूटी हैं और 12 मोटरसाइकिलें हैं। यह ज्यादातर स्प्लेंडर मोटरसाइकिलों को निशाना बनाते थे। यह लोग मास्टर की के जरिए चोरी करते थे। अधिकतर बाइकें साकची के बाजार से चोरी की गई हैं। रविवार को साकची थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि साकची के संजय मार्केट से एक बाइक चोरी हुई थी। इसकी प्राथमिकी दर्ज की गई थी। चोरी की इस बाइक की तहकीकात करने के लिए पुलिस की एक टीम बनाई गई। इसी के बाद यह सभी चोर पकड़े गए हैं।

राजीव भगत और राकेश दास बाइक चोरी करते थे और बाकी तीन आरोपियों के पास सात हजार रुपए में बंधक रख देते थे। बाद में जब यह महंगी बिक जाती थी तो पैसे आपस में बांट लेते थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!