न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के शंकोसाई रोड नंबर 1 में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या में रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भजन और महा भंडारे का भी आयोजन होगा। शनिवार को श्री श्री बाबा विश्वनाथ मंदिर संघ के सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाराणसी के टी सीरीज के कलाकार विक्रम अजूबा और कोलकाता की कलाकार नेहा सिंह राजपूत 28 फरवरी को सोमवार की शाम 7:00 बजे भजन प्रस्तुत करेंगी। बंगाल के खड़गपुर से झांकी मंगाई गई है। महाभंडारे के आयोजन में शंकोसाई के 5000 लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान बर्फ के शिवलिंग, नंदी एवं शिव परिवार को स्थापित किया जाएगा। यह मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। विद्युत साज-सज्जा भी की जाएगी। सामूहिक रुद्राभिषेक का कार्यक्रम महाशिवरात्रि के दिन होगा। इसमें पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ 151 किलो दूध से भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रुप से श्री श्री बाबा विश्वनाथ मंदिर संघ के विकास सिंह, सुनील शर्मा, कैलाश भगत, विनोद साहू, राम जन्म गुप्ता, चंदन सिंह, सपन दास, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।