न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : हटिया आरपीएफ ने शनिवार को इस्लामपुर हटिया ट्रेन में छोटा लैपटॉप और अन्य कीमती चीज़ों से भरा बैग बरामद किया है। हटिया आरपीएफ ने बैग बरामद होने के बाद उसकी सूचना रांची आरपीएफ को दी। रांची आरपीएफ ने संबंधित यात्री को फोन कर बुलाया और बैग उनके सुपुर्द कर दिया।
कोकर के शिव शक्ति नगर के रहने वाले संतोष कुमार रजक इस्लामपुर हटिया ट्रेन से रांची अपने घर लौटे थे। वह रांची रेलवे स्टेशन पर उतर गए। उनका बैग छूट गया था। बैग में एक लैपटॉप के अलावा कई अन्य दस्तावेज थे। संतोष कुमार रजक कोच नंबर एस टू के 49 नंबर सीट पर थे। जब ट्रेन चली गई तो उन्हें लैपटॉप और बैग की याद आई। इस पर, उन्होंने रांची आरपीएफ को इसकी जानकारी दी। आरपीएफ ने फौरन इसकी जानकारी हटिया आरपीएफ को दी और आरपीएफ ने ट्रेन से लैपटॉप समेत बैग बरामद कर लिया और रांची आरपीएफ को भेज दिया। इसके बाद रांची आरपीएफ ने संतोष को सूचना देकर बुलवाया और बैग उनके सुपुर्द कर दिया। गौरतलब है कि आरपीएफ रांची और हटिया में ऑपरेशन अमानत चला रहा है। इसके तहत यात्रियों की रेलवे स्टेशन या ट्रेन में छूटी अमानतों को बरामद कर उनके सुपुर्द किया जा रहा है।